UPSC CAPF Notification 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF), सहायक कमांडेंट के 253 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए upsconline.nic.in के जरिए 10 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही इन पदों के लिए आवेदन करनें। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि केवल नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा।
UPSC CAPF Recruitment 2022:रिक्त पदों की संख्या
बीएसएफ – 66 पद
सीओरपीएफ – 29 पद
आईटीबीपी – 14 पद
सीआईएसएफ – 62 पद
एसएसबी – 82 पद
UPSC CAPF Vacancy 2022: शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। अधिक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
Central Armed Police Forces Recruitment 2022: आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 1 अगस्त 2022 को 20 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थी की जन्म तिथि 2 अगस्त 1997 से 1 अगस्त 2002 के बीच होनी चाहिए।
UPSC CAPF 2022: आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के आवेदकों को 200 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं महिला, एससी व एसटी वर्ग के आवेदकों को आवेदन फीस में छूट दी गई है।
UPSC CAPF 2022 Exam Date: चयन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, पीईटी टेस्ट और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। परीक्षा के लिए आवेदकों को एडमिट कार्ड जारी किया जाएग। परीक्षा शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है।
Central Armed Police Forces Bharti 2022: इन महत्वपूर्ण तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 20 अप्रैल2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 10 मई 2022
लिखित परीक्षा की तिथि – 7 अगस्त 2022
Source link