CUET 2022: नई शिक्षा नीति के तहत कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) को इस सत्र से लागू किया जा रहा है। इस परीक्षा के माध्यम से देश के विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अंडरग्रैजुएट कोर्सेज में दाखिला दिया जाएगा। केंद्रीय विश्वविद्यालयों के अलावा अन्य विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए भी CUET 2022 के अंको को मान्यता दी जाएगी।
CUET Registration 2022: यहां से आए ज्यादा आवेदन
इस परीक्षा के लिए 11 अप्रैल तक कुल 1.27 लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इसमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश से कुल 36,611 उम्मीदवारों ने आवदेन किया है। इसके बाद दिल्ली से 23418 आवदेन और बिहार से 12275 आवदेन आए हैं। CUET 2022 के लिए सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in के माध्यम से 6 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
CUET 2022: साल में दो बार होगी परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित यह परीक्षा अगले सत्र से साल में दो बार आयोजित की जाएगी। छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। इसके पहले यूजीसी के चेयरमैन जगदीश कुमार ने भी यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित करने की बात कही थी।
CUET Application 2022: 13 भाषाओं में होगी परीक्षा
इस परीक्षा में छात्रों से कक्षा 12वीं एनसीईआरटी स्तर के ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। यह परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, गुजराती, बंगाली, पंजाबी, उर्दू , उड़िया और कन्नड़ सहित कुल 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह परीक्षा जुलाई 2022 में आयोजित किए जाने की संभावना है। यदि उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की समस्या है तो वह एनटीए के हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 या cuet-ug@nta.ac.in के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।
Source link