Indian Oil JE Recruitment 2022: चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CPCL) ने जूनियर इंजीनियर के विभिन्न रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है और कल लास्ट डेट है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है। वह आधिकारिक वेबसाइट cpcl.co.in के जरिए इन पदों के लिए 14 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 मार्च 2022 से जारी है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 72 रिक्त पदों पर भर्तियां होनी है।

Indian Oil JE Recruitment 2022: यह निर्धारित की गई है शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में तीन वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए।

Indian Oil JE Bharti 2022: आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदक के उम्र की गणना 1 फरवरी 2022 से की जाएगी। आवेदक की उम्र 26 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है।

Indian Oil JE Vacancy 2022: आवेदन फीस
एससी व एसटी वर्ग के आवेदकों को आवेदन फीस में छूट दी गई है। सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

Indian Oil JE Recruitment 2022 Selection Process: चयन प्रक्रिया
जेई के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल फिटनेस के तहत किया जाएगा। परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी। परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

Indian Oil Recruitment 2022: इनका रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 24 मार्च 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 14 अप्रैल 2022
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि – 2 मई 2022 (संभावित)
परीक्षा की तिथि – 8 मई 2022 (संभावित)




Source link