UPTET Result 2022: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी किया है। प्राइमरी शिक्षक पात्रता परीक्षा में 38 फीसदी और उच्च प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में 28 फीसदी अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

प्राथमिक स्तर में 4,43,598 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया हैं। वहीं उच्च प्राथमिक स्तर पर 2,16,994 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2020 में 29.74 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने प्राथमिक स्तर और 11.46 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने उच्च प्राथमिक स्तर की शिक्षक पात्रता परीक्षा पास की थी।

रिजल्ट के साथ ही कैटेगरी वाइज कट ऑफ (Category wise cut off UP TET) भी जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर कट ऑफ देख सकते हैं।

बता दें कि परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया गया था। पहले इस परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर 2021 को किया जाना था, लेकिन पेपर लीक होने के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। यूपी टीईटी की कल फाइनल आंसर-की जारी की गई थी।

UPTET Result 2022: यह है कैटेगरी वाइज कट ऑफ
1.सामान्य और ईडब्ल्यूएस – 60-90 प्रतिशत
2.ओबीसी 55-82.5 प्रतिशत
3.अनुसूचित जाति – 55-82.5 प्रतिशत
3.एसटी – 55-82.5 प्रतिशत




Source link