SSC GD Constable Physical Test 2021: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने हाल ही में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) पदों पर भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम जारी किया था। इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को अब फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) / फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) के लिए उपस्थित होना होगा।

SSC GD Constable PST Details: कांस्टेबल जनरल ड्यूटी भर्ती के लिए फिजिकल स्टैंडर्ड्स की बात करें तो सामान्य, अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 170 सेमी और महिला उम्मीदवारों की लंबाई 157 सेमी होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को छूट प्रदान की जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवारों का वजन मेडिकल स्टैंडर्ड्स के अनुसार लंबाई और उम्र के अनुपात में होना चाहिए।

SSC GD Constable PET Details: कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किमी और महिला उम्मीदवारों को 8.5 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। वहीं, लद्दाख क्षेत्र के पुरुष उम्मीदवारों को 6.5 मिनट में 1.6 किमी और महिला उम्मीदवारों 4 मिनट में 800 मीटर की रेस करनी होगी। फिजिकल टेस्ट पास करने के बाद उम्मीदवारों को मेडिकल एग्जामिनेशन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

SSC GD Constable Recruitment 2022: इस प्रक्रिया के माध्यम से सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) और असम राइफल्स में कुल 25271 पदों पर भर्ती की जाएगी।




Source link