Delhi University Recruitment 2022: दिल्ली आर्यभट्ट कॉलेज ने नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। आवेदन की प्रक्रिया 5 मार्च से शुरू हो गई है।

Delhi University Recruitment 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University Recruitment 2022) के आर्यभट्ट कॉलेज ने सीनियर पर्सनल असिस्टेंट, जूनियर असिस्‍टेंट और लाइब्रेरी असिस्टेंट सहित नॉन टीचिंग स्टाफ (Aryabhatta College Non-Teaching Recruitment) के पदों पर भर्ती निकाली है। अपेक्षित योग्यता और अनुभव रखने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं।

बता दें कि इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 25 मार्च 2022 है। इस भर्ती अभियान के तहत दिल्ली के आर्यभट्ट कॉलेज में नॉन टीचिंग स्टाफ के कुल 11 पदों को भरा जाएगा। इसके जरिए डायरेक्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन के 1 पद, इंस्ट्रक्टर के 1 पद, सीनियर पर्सनल असिस्टेंट के 1 पद, जूनियर असिस्‍टेंट के 5 पद और लाइब्रेरी असिस्टेंट के 3 पदों को भरा जाएगा।

डायरेक्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास फिजिकल एजुकेशन में मास्टर डिग्री शिक्षा या 55% अंकों के साथ स्पोर्ट्स साइंस में डिग्री होनी चाहिए। इंस्ट्रक्टर के पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री होनी चाहिए। सीनियर पर्सनल असिस्टेंट के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री मांगी गई है। वहीं, लाइब्रेरी असिस्टेंट के पद लिए किसी भी राज्य शिक्षा बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।

उम्मीदवारों की आयु सीमा की बात करें तो नोटिफिकेशन के अनुसार, सीनियर पर्सनल असिस्टेंट के पद के लिए उम्मीदवारों की उम्र 35 वर्ष, जूनियर असिस्‍टेंट के पद के लिए 27 वर्ष और लाइब्रेरी असिस्टेंट के लिए उ्मीदवारों की उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, प्रैक्टिकल टेस्ट और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें?
आर्यभट्ट कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट https://aryabhattacollege.ac.in/ पर जाएं।
वैकेंसी टैब पर क्लिक करें।
इसके बाद ‘apply non-teaching post’ पर क्लिक करें।
अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
आपना आवेदन पत्र ध्यान से भरें।




Source link