Teacher Recruitment 2022: राजस्थान में टीचर बनने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। रिक्त पदों के लिए 16 फरवरी तक आवेदन किया जा सकता है।
Rajasthan Teacher Jobs 2022: राजस्थान में प्राइमरी और अपर लेवल की 32 हजार पदों पर होने वाली शिक्षक भर्ती को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा विभाग, बीकानेर ने इन पदों पर आवेदन के लिए आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। अब उम्मीदवार 16 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
जिन कैंडीडेट्स ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को पूरा कर लें। आवेदन फॉर्म में करेक्शन की विंडो भी 16 फरवरी तक खुली हुई है। इसके बाद आवेदन में किसी तरह का संशोधन नहीं किया जा सकेगा।
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 10 जनवरी से हुई थी और आवेदन की आखिरी तारीख 9 फरवरी 2022 है। बता दें कि इस भर्ती के लिए रिक्त 32 हजार पदों में प्राइमरी टीचर लेवल-I के कुल 15,500 पद हैं और राजस्थान शिक्षक अपर प्राइमरी लेवल-II के कुल 16,500 पद हैं।
प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए कैंडीडेट के 12वीं में कम से कम 50 फीसदी अंक होने जरूरी हैं। इसके अलावा उसने डीएलएड भी किया होना चाहिए। वहीं, उच्च प्राथमिक कक्षा का शिक्षक बनने के लिए ग्रेजुएशन और डीएलएड किया होना चाहिए। बता दें कि इन दोनों भर्तियों में शामिल होने के लिए रीट परीक्षा पास करना जरूरी है।
Source link