Railway Recruitment 2022: आवेदन करने के लिए 10वीं पास होना जरूरी है। न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए।
Railway Recruitment 2022: रेलवे में भर्ती होने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। ईस्ट कोस्ट रेलवे (ECR), रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने साल 2021-22 के लिए अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है।
रिक्त पदों की संख्या 756 है और आवेदन की आखिरी तारीख 7 मार्च 2022 है। उम्मीदवार RRC की आधिकारिक वेबसाइट rrcbbs.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए कैंडीडेट का 10वीं क्लास में 50 फीसदी अंक होना जरूरी है। इसके अलावा उसके पास एनसीवीटी / एससीवीटी द्वारा जारी नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
आवेदन के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी। आवेदन करने के लिए शुल्क 100 रुपए देना होगा।
कैरिज रिपेयर वर्कशॉप, मंचेश्वर, भुवनेश्वर में कुल 190 पद रिक्त हैं। खुर्दा रोड डिवीजन के लिए 237 पद रिक्त हैं। वाल्टेयर डिवीजन के लिए 263 पद रिक्त हैं। संबलपुर मंडल के लिए 66 पद रिक्त हैं।
उम्मीदवारों का चयन मेरिट सूची के आधार पर होगा। मेरिट लिस्ट आईटीआई के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
Source link