UP Lekhpal Recruitment 2022: आवेदकों को अपने फॉर्म में करेक्शन करने के लिए 4 फरवरी 2022 तक का समय दिया जाएगा।

UP Lekhpal Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश सबॉर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) की ओर से लेखपाल के पदों पर भर्ती निकाली गई थी। इस भर्ती के लिए कल यानी 28 जनवरी को आवेदन की आखिरी तारीख है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्द आवेदन प्रक्रिया को पूरी कर लें।

आवेदन करने के लिए UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट करें। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 8085 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2022 से शुरू हुई थी और 28 जनवरी को आवेदन की आखिरी तारीख है।

अगर आवेदन प्रक्रिया में किसी तरह की गलती हो गई है तो कैंडीडेट्स परेशान ना हों। फॉर्म में करेक्शन करने के लिए उन्हें 4 फरवरी 2022 तक का समय मिलेगा।

UP Lekhpal Recruitment: किसके लिए कितने पद रिक्त

कुल रिक्त पद- 8085
सामान्य वर्ग- 3271
ओबीसी- 2174
ईडब्ल्यूएस- 798
एससी- 1690
एसटी- 152

Lekhpal Recruitment: क्या होनी चाहिए शैक्षिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन के लिए कैंडीडेट के पास यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा पास करने का सर्टिफिकेट जरूरी है। इसके अलावा कैंडीडेट 12वीं पास भी होना चाहिए। कैंडीडेट की आयु 18 साल से अधिक और 40 साल से कम होना चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2022 के अनुसार होगी। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी।

UP Lekhpal Recruitment 2022: कैसे करें आवेदन

स्टेप 1- ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- वेबसाइट के होम पेज पर Notice Board पर क्लिक करें।
स्टेप 3- UPSSSC UP Rajasva Lekhpal Recruitment 2022 Online Form के लिंक पर जाएं।
स्टेप 4- Registration के लिंक पर जाएं।
स्टेप 5- उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
स्टेप 6- रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म भरें।




Source link