UPTET Admit Card 2022: एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और वन टाइम पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा।

UPTET 2022: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड 12 जनवरी को जारी कर दिए जाएंगे। ये परीक्षा 23 जनवरी को आयोजित होने वाली है। जो कैंडीडेट इस परीक्षा में बैठने वाले हैं, वे एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और वन टाइम पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा। इस परीक्षा के नतीजे 25 फरवरी को घोषित होंगे।

बता दें कि इस बार यूपी टीईटी की परीक्षा में 21 लाख से ज्यादा लोग बैठ रहे हैं। ऐसे में प्राथमिक स्तर परीक्षा के लिए 2532 और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 1733 केंद्र बनाए गए हैं।

परीक्षार्थियों को अपने केंद्र तक पहुंचने के लिए मुफ्त बस की सुविधा भी मिलेगी। इसके लिए कैंडीडेट्स को रोडवेज बसों के कंडेक्टरों को अपने प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी दिखानी होगी।

UPTET 2022: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

स्टेप 1- आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- UPTET एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
स्टेप 4- एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें।




Source link