UPTET 2021: अंदाजा ये लगाया जा रहा है कि इस बार परीक्षा में 21 लाख अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। ऐसे में इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को मुफ्त बस सुविधा भी मिलेगी।

UPTET 2021: यूपी टीईटी की परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाली है। इससे पहले ये परीक्षा 28 नवंबर 2021 को होने वाली थी लेकिन पेपर लीक होने की वजह से इसे रद्द कर दिया गया था।

अंदाजा ये लगाया जा रहा है कि इस बार परीक्षा में 21 लाख अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। ऐसे में इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को मुफ्त बस सुविधा भी मिलेगी। ये ऐलान यूपी सरकार ने किया है।

यूपी सरकार अभ्यर्थियों के लिए मुफ्त में उनके परीक्षा केंद्र तक जाने की व्यवस्था करेगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को अपना प्रवेश पत्र दिखाना होगा। अभ्यर्थियों को ये सुविधा केवल उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम की बसों में मिलेगी।

बता दें कि इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 12 जनवरी 2022 को जारी होंगे और परीक्षा 23 जनवरी 2022 को दो पाली में होगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12.30 तक और दूसरी पाली का आयोजन दोपहर 2.30 से लेकर शाम 5 बजे तक किया जाएगा।

अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें परीक्षा के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का भी पालन करना होगा। परीक्षा के परिणाम 25 फरवरी 2022 को जारी होंगे।

यूपीटीईटी की आंसर की 27 जनवरी 2022 को जारी होगी। इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 1 फरवरी 2022 तक का समय मिलेगा।


Source link