UPTET 2021: पेपर लीक होने के बाद इस परीक्षा को आयोजित करवाने को लेकर काफी सख्ती बरती जा रही है।

UPTET 2021: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की नई तारीख घोषित कर दी गई है। ताजा जानकारी के अनुसार अब यह परीक्षा 23 जनवरी 2022 को सुबह 10:00 से 12:30 बजे और दोपहर 2:30 से 5:00 बजे तक दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहले शिफ्ट में प्राइमरी लेवल की परीक्षा आयोजित की जाएगी। जबकि, दूसरे शिफ्ट में अपर प्राइमरी लेवल की परीक्षा होगी।

जानकारी के लिए बता दें कि पेपर लीक होने की वजह से यूपी टीईटी की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। जारी सूचना में कहा गया था कि यह परीक्षा दिसंबर के आखिरी सप्ताह में आयोजित की जा सकती है। हालांकि, अब आधिकारिक तौर पर यूपीटीईटी परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है। पेपर लीक होने के बाद इस परीक्षा को आयोजित करवाने को लेकर काफी सख्ती बरती जा रही है। इस बार प्रश्न पत्र भी दूसरे राज्य से प्रिंट करवाया जाएगा और पेपर आंसर शीट को अलग-अलग लिफाफे में कैंडिडेट को दिया जाएगा। इस दौरान कोरोना गाइड लाइंस का भी कड़ाई से पालन किया जाएगा।


Source link