NEET Counselling 2021: नोटिस 18 दिसंबर 2021 को ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी किया गया है। इस फैसले का असर 50 प्रतिशत पोस्ट ग्रेजुएट सीटों और 15 प्रतिशत ग्रेजुएट सीटों पर होगा।

NEET Counseling 2021: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट-2021 की काउंसलिंग का स्टूडेंट्स काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अब ये इंतजार खत्म होने वाला है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने एक नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि काउंसलिंग 4 राउंड में होगी। सुप्रीम कोर्ट ने इस नई काउंसलिंग पॉलिसी को मंजूरी दे दी है।

ये नोटिस 18 दिसंबर 2021 को ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी किया गया है। इस फैसले का असर 50 प्रतिशत पोस्ट ग्रेजुएट सीटों और 15 प्रतिशत ग्रेजुएट सीटों पर होगा। बता दें कि ये सीटें केंद्रीय पूल के तहत आती हैं।

गौरतलब है कि नीट काउंसलिंग शुरू नहीं होने के कारण देशभर के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने दोबारा धरना शुरू किया है। रेजिडेंट डॉक्टरों ने इस मामले को लेकर हड़ताल भी शुरू कर दी है।

बता दें कि NEET PG Counselling 2021 25 अक्टूबर 2021 से शुरू हो जानी चाहिए थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने EWS कोटे की वैधता को लेकर इस पर रोक लगा दी थी।


Source link