CSBC Bihar Constable Recruitment 2021: इस भर्ती प्रक्रिया के तहत मद्य निषेध, उत्पाद शुल्क एवं निबंधन विभाग, बिहार सरकार में रिक्त पदों को भरा जाएगा।

CSBC Bihar Constable Recruitment 2021: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने कांस्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकाला है। इसके मुताबिक 365 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती की जाएगी। 19 दिसंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन की आखिरी तारीख 18 जनवरी 2022 है। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर विजिट करें।

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत मद्य निषेध, उत्पाद शुल्क एवं निबंधन विभाग, बिहार सरकार में रिक्त पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 21,700 से 53,000 रुपए तक सैलरी मिलेगी।

मद्य निषेध सिपाही के पद पर आवेदन करने के लिए 12वीं पास होना जरूरी है और आयु सीमा अधिकतम 25 वर्ष है। वहीं पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष एवं महिला कैंडिडेट के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदक के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है।

रिक्त 365 पदों में से अनारक्षित वर्ग के लिए 126 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 29 पद, पिछड़ा वर्ग के लिए 21 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 82 पद, पिछड़े वर्ग की महिला के लिए 13 पद, अनुसूचित जाति के लिए 88 पद और एसटी के लिए 6 पद हैं।

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें।


Source link