UPPSC PCS Result 2021: परीक्षा के लिए 5 फरवरी 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन कोरोना की वजह से परीक्षा स्थगित हो गई थी।

UPPSC PCS Result 2021: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से आयोजित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इन नतीजों को आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर चेक किया जा सकता है।

इस परीक्षा के लिए 5 फरवरी 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन कोरोना की वजह से परीक्षा स्थगित हो गई थी। हालांकि बाद में 24 अक्टूबर 2021 को इस परीक्षा का आयोजन किया गया था।

UPPSC PCS Result 2021: कैसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1- ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- ACTIVITY DASHBOARD लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- LIST OF CANDIDATES QUALIFIED IN P.C.S. & A.C.F./R.F.O. (PRELIMS) EXAM 2021 पर जाएं।
स्टेप 4- डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। फिर एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी।
स्टेप 5- पीडीएफ फाइल में अपने रोल नंबर और नाम को चेक कर लें।

यूपीपीएससी इस परीक्षा के लिए आवेदन 6 लाख 91 हजार 576 अभ्यर्थियों ने किया था लेकिन शामिल कुल 3 लाख 21 हजार 273 अभ्यर्थी हुए थे। इसमें से केवल 7688 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुए हैं।

अब सफल कैंडीडेट्स की मेंस परीक्षा होगी, जिसमें सफल होने पर इंटरव्यू लिया जाएगा। मेंस परीक्षा 28 जनवरी 2022 को आयोजित की जानी है। इस परीक्षा में 8 पेपर होंगे।


Source link