HPPSC Recruitment 2021: रिक्त सीटों में अनारक्षित वर्ग के लिए 8 पद, एससी के लिए 1 पद, ओबीसी के लिए 1 पद और ईडब्ल्यूएस के लिए 1 पद है।

HPPSC Recruitment 2021: हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने लेबर वेलफेयर ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक लोग आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

ये भर्ती 12 रिक्त पदों को भरने के लिए की जा रही है। आवेदन की आखिरी तारीख 22 दिसंबर 2021 है। चयनित उम्मीदवारों को 10,300 से 34,800 रुपए तक सैलरी मिलेगी।

रिक्त सीटों में अनारक्षित वर्ग के लिए 8 पद, एससी के लिए 1 पद, ओबीसी के लिए 1 पद और ईडब्ल्यूएस के लिए 1 पद है।

अगर शैक्षिक योग्यता की बात करें तो इन पदों पर भर्ती होने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा 50 प्रतिशत अंको के साथ एमबीए या सोशियोलॉजी से एम.ए की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 45 साल है। अनारक्षित वर्ग के कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए और एससी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए है।


Source link