UP Police Recruitment 2021: यूपी पुलिस एसआई भर्ती के पहले फेज की परीक्षा 14 से 17 नवंबर तक आयोजित हो रही है। दूसरे फेज की परीक्षा 20 से 25 नवंबर तक और तीसरा फेज 27 नवंबर से 2 दिसंबर 2021 तक आयोजित किया जाएगा।
UP Police Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी), लखनऊ यूपीपीबीपीबी ने यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2021 के तहत आवेदन करने वाले कैंडिडे्टस के लिए एक जरूरी नोटिफिकेशन जारी किया है। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने जारी सूचना में बताया कि एक से अधिक आवेदन करने वाले 2426 कैंडिडेट्स के आवेदन रद्द कर दिए गए हैं।
एक से अधिक आवेदन करने वालों में 453 कैंडिडेट्स ऐसे रहे हैं जिनके सभी आवेदनों में नाम एक जैसे होने की स्थिति में परीक्षण के बाद इन अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में शामिल होन के लिए एग्जाम की तारीख और जिला आवंटित कर दिया गया है।
ऐसे 2408 अभ्यर्थियों की लिस्ट जिन्होंने एक से अधिक आवेदन किए थे लेकिन बोर्ड द्वारा विचार के बाद आखिरी आवेदन स्वीकार किया गया है। ऐसे अभ्यर्थियों को भी एग्जाम सेंटर व जिला अलॉट कर दिया गया है। वहीं 2426 अभ्यर्थी ऐसे पाए गए जिन्होंने एक से अधिक आवेदन किए हैं। बोर्ड द्वारा विचार करने के बाद इन सभी 2426 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं।
TET Notification 2021: टीईटी के लिए 15 से 25 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन, जानें अहम अपडेट
भर्ती बोर्ड ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस (पुरुष एवं महिला) प्लाटून कमांडर, पीएसी व अग्निशमन द्वितीयक अधिकारी के पदों पर सीधी भर्ती 2020-21 में एक से अधिक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों पर विचार के बाद उनकी सूची बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर प्रदर्शित कर दी गई है। नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये uppbpb.gov.in/notice/vig1_15112021.pdf है।
UPSC: वरुण ने सालों की मेहनत और कई प्रयासों के बाद किया टॉप, ऐसा रहा कामयाबी का सफर
UP Police Exam Schedule 2021
यूपी पुलिस एसआई भर्ती के पहले फेज की परीक्षा 14 से 17 नवंबर तक आयोजित हो रही है। दूसरे फेज की परीक्षा 20 से 25 नवंबर तक और तीसरा फेज 27 नवंबर से 2 दिसंबर 2021 तक आयोजित किया जाएगा। परीक्षा तीन शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11 बजे तक, दूसरी 12.30 बजे से 2.30 बजे और तीसरी 4 बजे से 6 बजे तक होगी। अगर किसी तकनीकी समस्या से परीक्षा तारीख या शिफ्ट में किसी केंद्र पर आयोजित नहीं हो पाती है तो ऐसे केंद्र की परीक्षा 3 दिसंबर 2021 को होगी।
Source link