SSC New Notification 2021: एसएसी ने इस भर्ती के तहत केंद्र सरकार के 271 विभागों में सेलेक्शन पोस्ट के 3261 पदों आवेदन मांगे थे। इसके लिए आखिरी तारीख 25 अक्टूबर थी।

SSC New Notification 2021: स्टाफ सलेक्शन कमीशन, एसएससी ने अक्टूबर में निकाली सेलेक्शन पोस्ट फेज-9 भर्ती के तहत एक वैकेंसी रद्द कर दी है। एसएससी ने नोटिस जारी कर कहा है कि कोयला मंत्रालय में लीगल असिस्टेंट (लेवल-6) ग्रुप-बी नॉन गैजटेड (पोस्ट कैटेगरी ईआर11821 विज्ञापन संख्या फेज-9 सेलेक्शन पोस्ट 2021 ) पद की वैकेंसी को प्रशासनिक कारणों से रद्द किया जा रहा है।

आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब किसी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उसे रद्द किया गया है। एसएससी ने प्रशासनिक कारणों से ही सीजीएचएस जबलपुर में मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट ( पोस्ट कैटेगरी MP11421) के पद पर निकाली गई वैकेंसी को रद्द कर दिया था। इसके अलावा कन्जर्वेशन असिस्टेंट (पोस्ट कैटेगरी NR14021) की की योग्यता शर्तों को भी बदला गया। अब इस पद के लिए 10वीं पास की बजाय 12वीं पास या इससे अधिक शैक्षणिक योग्ता वाले उम्मीदवार ही पात्र होंगे।

Sub Inspector Recruitment 2021: सब इंस्पेक्टर के इतने पदों के लिए आवदेन प्रक्रिया जारी, ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन

एसएसी ने इस भर्ती के तहत केंद्र सरकार के 271 विभागों में सेलेक्शन पोस्ट के 3261 पदों आवेदन मांगे थे। इसके लिए अंतिम की तिथि 25 अक्टूबर थी। रद्द की गई भर्ती का नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/Cancellation_Notice_ER11821_09112021.pdf है।

Indian Air Force Recruitment 2021: भारतीय वायु सेना में ग्रुप सी पदों पर भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

एसएससी द्वारा आयोजित इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 3261 पद भरे जाएंगे। जिसमें मल्टी टास्किंग स्टाफ के 400 से अधिक पद, रिसर्च असिस्टेंट के 146 और जूनियर ज्योग्राफिकल असिस्टेंट के 62 पद शामिल हैं। इसमें 477 पद एससी के, 249 ST के, 788 ओबीसी, 1366 अनारक्षित और 381 पद ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स के लिए हैं। बता दें कि इन सभी पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा, जो कि जनवरी और फरवरी 2022 में आयोजित की जाएगी।


Source link