Sarkari Naukri: इन पदों पर नियुक्ति के बाद कैंडिडेट्स को 18,000 रुपए से 56,900 रुपए महीना तक सैलरी मिलेगी।

Sarkari Naukri: 22 मूवमेंट कंट्रोल ग्रुप, मुख्यालय सी/ओ 99 एपीओ ने मसालची (न्यू मिसामारी), बार्बर (न्यू मिसामरी), एमटीएस (मैसेंजर दीमापुर), बार्बर (टेंगा) और मास वेटर (टेंगा) के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। रक्षा भर्ती मंत्रालय के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 2021 रोजगार समाचार पत्र में विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 21 दिनों (06 से 12 नवंबर 2021) के भीतर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया से मसालची का एक पद (यूआर), बार्बर का एक पद (यूआर), एमटीएस (मैसेंजर) का एक पद (यूआर), बार्बर का एक पद (यूआर) और मेस वेटर का एक पद (यूआर) भरा जाना है।

इन पदों पर नियुक्ति के बाद कैंडिडेट्स को 18,000 रुपए से 56,900 रुपए महीना तक सैलरी मिलेगी। इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स की आयु 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। इन पदों पर कैंडिडेट्स का सलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

ITBP Recruitment 2021: आइटीबीपी में इन पदों पर निकली सरकारी नौकरी, इंटरव्यू के आधार पर होना चयन

पढ़ाई की बात करें तो मसालची के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष और मावर्षची के कार्यों में दक्ष होना चाहिए। बार्बर के पद के लिए कैंडिडेट नाई के काम में प्रवीणता के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन होना चाहिए। एमटीएस (मैसेंजर) के पद के लिए कैंडिडेट किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या समकक्ष और मैसेंजर के कार्यों में दक्ष होना चाहिए। मेस वेटर के पद के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या समकक्ष के साथ संबंधित ट्रेड में अनुभव होना चाहिए।

DSSSB Admit Card 2021: बोर्ड ने जारी किया इस भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

उम्मीदवार रोजगार समाचार पत्र में विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 21 दिनों (06 से 12 नवंबर 2021) के भीतर ‘समूह कमांडर, मुख्यालय 22 आंदोलन नियंत्रण समूह, पिन -900 328, सी / ओ 99 एपीओ’ को आवेदन भेज सकते हैं। नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये drive.google.com/file/d/1V-e9lZ0aHWL2a5J_fERnsr7hSi003ev6/view है।


Source link