India Post Recruitment 2021: इस प्रक्रिया के माध्यम से पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट के 9 पद, पोस्टमैन के 8 पद और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के 5 पदों पर भर्ती की जाएगी।

India Post Recruitment 2021: भारतीय डाक ने राजस्थान सर्कल में पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन और मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार India Post Rajasthan Circle Recruitment 2021 के लिए निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन 6 दिसंबर 2021 तक जमा कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अक्टूबर 2021 से शुरू की जा चुकी है।

इस प्रक्रिया के माध्यम से पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट के 9 पद, पोस्टमैन के 8 पद और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के 5 पदों पर भर्ती की जाएगी। पोस्टल असिस्टेंट पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन लेवल 4 के तहत 25500 रुपए से 81100 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। जबकि, पोस्टमैन पद पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन लेवल 3 के तहत 21700 रुपए से 69100 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा। वहीं, मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) पद पर भर्ती के बाद वेतन लेवल 1 के तहत 18000 रुपए से 56900 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।

SSC SI & CAPF Admit Card: एसएससी ने जारी किए एसआई भर्ती के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार पोस्टल असिस्टेंट और पोस्टमैन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। ‌जबकि, मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए 10वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा पोस्टल असिस्टेंट और पोस्टमैन पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 6 दिसंबर 2021 को 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, मल्टी टास्किंग स्टाफ पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल और एससी / एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं‌।

UPPCL Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग में निकलीं सरकारी नौकरी, ये कैंडिडेट्स कर सकते हैं आवेदन

सभी योग्य उम्मीदवार राजस्थान सर्कल में इन पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर 6 दिसंबर 2021 तक भेज सकते हैं। इस तारीख के बाद भेजे गए किसी भी आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।


Source link