India Post Recruitment 2021: इन विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

India Post Recruitment 2021: भारतीय डाक ने दिल्ली सर्कल में स्पोर्ट्स कोटा के तहत पोस्टल असिस्टेंट, पोस्टमैन और मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए 12 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू की जा चुकी है।

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, दिल्ली पोस्टल सर्कल में पोस्टल असिस्टेंट के 72 पद, पोस्टमैन के 90 पद और मल्टी टास्किंग स्टाफ के 59 पद सहित कुल 221 पदों पर भर्ती की जानी है। मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए कक्षा 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जबकि, पोस्टल असिस्टेंट और पोस्टमैन पदों के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा पोस्टल असिस्टेंट और पोस्टमैन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है।

RRB New Notification 2021: आरआरबी ने जारी किया नया नोटिफिकेशन, इन कैंडिडेट्स के लिए है जरूरी

दिल्ली पोस्टल सर्कल में इन विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। पोस्टल असिस्टेंट पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 25500 रुपए से 81100 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। जबकि, पोस्टमैन पद के लिए 21700 रुपए से 69100 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा। वहीं, मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) पद के लिए 18000 रुपए से 56900 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।

Railway Recruitment 2021: रेलवे में 3 हजार से अधिक पदों पर मौका, आवेदन की आखिरी तारीख है नजदीक

इसके अलावा भारतीय डाक ने जम्मू और कश्मीर रीजन में ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर और डाक सेवक के कुल 266 पदों पर भर्ती की जाएगी। सभी इच्छुक उम्मीदवार India Post GDS Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर 29 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।


Source link