RRB NTPC Cutoff: फर्स्ट स्टेज सीबीटी के नॉर्मलाइज्ड स्कोर का उपयोग दूसरे स्टेज के सीबीटी के लिए उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के अनुसार शॉर्टलिस्ट करने के लिए किया जाएगा।
RRB NTPC Cutoff: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के पदों के तहत 35,281 पदों की भर्ती के लिए 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 तक आयोजित आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी -1 परीक्षा के लिए जल्द ही रिजल्ट जारी करेगा। भारतीय रेलवे के अलग अलग जोन और प्रॉडक्शन यूनिट में 1.25 करोड़ से अधिक के लिए क्लर्क सह टाइपिस्ट, लेखा लिपिक सह टाइपिस्ट, टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, कमर्शियल अपरेंटिस, स्टेशन मास्टर आदि के पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। बोर्ड ने आरआरबी एनटीपीसी 2021 सीबीटी -1 परीक्षा के लिए 16 से 23 अगस्त 2021 तक आंसर की जारी की थी। आइए आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी -1 2020-21 परीक्षा के लिए कैटेगरी वाइज न्यूनतम योग्यता नंबर देखते हैं।
आरआरबी एनटीपीसी 2021 परीक्षा न्यूनतम योग्यता अंक: आरआरबी अलग अलग डिफिकल्टी लेवल वाले पेपर में नॉर्मलाइज्ड मेथड का इस्तेमाल करेगा। फर्स्ट स्टेज सीबीटी के नॉर्मलाइज्ड स्कोर का उपयोग दूसरे स्टेज के सीबीटी के लिए उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के अनुसार शॉर्टलिस्ट करने के लिए किया जाएगा।
Railway Recruitment 2021: रेलवे में 3 हजार से अधिक पदों पर मौका, आवेदन की आखिरी तारीख है नजदीक
कैटेगरी वाइज क्वालीफाइंग मार्क्स की बात करें तो जनरल/EWS कैटेगरी में 40 फीसदी हो सकता है, OBC/SC कैटेगरी के लिए यह 30 फीसदी और एसटी कैटेगरी के लिए 25 फीसदी हो सकता है। वहीं PwBD कैंडिडेट्स को 2 फीसदी अलग से छूट दी जा सकती है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 तक 7 फेज में फर्स्ट स्टेज कंप्यूटर आधारित टेस्ट आरआरबी एनटीपीसी 2021 परीक्षा आयोजित की। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) सीबीटी -1 के सभी 7 स्टेज के लिए अपनी क्षेत्रीय वेबसाइटों पर मेरिट सूची जारी करेगा।
इतनी हो सकती है संभावित कट ऑफ: डिफिकल्टी लेवल ईजी टू मॉडरेट के साथ 100 नंबर में से संभावित कट ऑफ की बात करें तो जनरल कैटेगरी के लिए 65 से 70 नंबर हो सकती है। OBC कैटेगरी के लिए यह 60 से 65 नंबर, EWS कैटेगरी के लिए 55 से 60 नंबर, SC कैटेगरी के लिए 50 से 55 नंबर हो सकती है। वहीं ST कैटेगरी के लिए 45 से 50 नंबर हो सकती है।
Source link