SSC New Notification 2021: पीईटी / पीएसटी में पास उम्मीदवार अब परीक्षा प्रक्रिया के पेपर-2 में उपस्थित होंगे। स्टाफ सिलेकशन कमीशन (ssc) द्वारा पेपर-2 का आयोजन 8 नवंबर, 2021 को किया जाएगा।

SSC New Notification 2021: कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस, CAPFs में सब-इंस्पेक्टर और सीआईएसएफ में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर एग्जाम (पेपर 2) 2019 का रिजल्ट 3 सितंबर 2021 को घोषित किया था। अब उम्मीदवारों के नंबर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और रजिस्टर्ड पासवर्ड का उपयोग करके अपने अपने अकाउंट में लॉगिन कर लें। इसके बाद कैंडिडेट डेसबोर्ड में रिजल्ट/ मार्क्स लिंक पर क्लिक करके अपने नंबर चेक कर सकते हैं। कैंडिडे्टस 18.10.2021 से 01.11.2021 तक अपने नंबर स्टाफ सलेक्शन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर पाएंगे।

पीईटी / पीएसटी में पास उम्मीदवार अब परीक्षा प्रक्रिया के पेपर-2 में उपस्थित होंगे। स्टाफ सिलेकशन कमीशन (ssc) द्वारा पेपर-2 का आयोजन 8 नवंबर, 2021 को किया जाएगा। योग्य उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर दी जानकारी के अनुसार, सही समय पर एग्जाम सेंटर पहुंचना होगा। एडमिट कार्ड परीक्षा से उचित समय पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

Indian Navy Recruitment 2021: भारतीय नौसेना में 2500 पदों पर निकली नौकरी, यह उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर और सीआईएसएफ में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है। दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पद के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये के वेतनमान में वेतन मिलेगा। सीएपीएफ में सहायक सब-इंस्पेक्टर के पद के लिए उम्मीदवारों को वेतनमान 29,200 रुपये से 92,300 रुपये तक मिलेगा।

Indian Army Recruitment 2021: भारतीय सेना में इन पदों पर भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन, इस आधार पर होगा चयन

एसएससी एसआई भर्ती की पीईटी में कुल 5572 कैंडिडेट्स सफल हुए थे जिसमें 478 महिला कैंडिडेट्स ने भी सफलता हासिल की थी। एसएससी के अनुसार, पेपर-1 की परीक्षा में पीईटी के लिए कुल 28227 कैंडिडेट्स सफल हुए थे। लेकिन पीईटी में 17063 कैंडिडेट्स ने एग्जाम नहीं दिया और 11164 कैंडिडेट्स उपस्थित रहे। इसमें 5572 पास हुए और 5592 अभ्यर्थी असफल रहे। नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/Marks_SICPO2019_tier2_18102021.pdf है।


Source link