UPSC: पुष्पलता ने एमबीए की डिग्री पूरी की और इसके बाद प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने लगीं।

UPSC: हरियाणा की रहने वाली पुष्पलता बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज थीं। उनकी शुरुआती पढ़ाई लिखाई रेवाड़ी के एक छोटे से गांव में हुई। स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने अपने एक रिश्तेदार के घर में रहकर आगे की पढ़ाई पूरी की है। पुष्पलता ने पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद एमबीए की डिग्री पूरी की और इसके बाद प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने लगीं। इसी दौरान उनकी शादी भी कर दी गई और कुछ समय बाद उन्होंने अपने बेटे को भी जन्म दिया। इस दौरान घर की देखभाल के साथ ही पुष्पलता बैंक में भी नौकरी कर रही थीं। हालांकि, कुछ समय बाद ही उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा देने का मन बना लिया।

पुष्पलता ने सिविल सेवा के क्षेत्र में जाने का फैसला तो कर लिया था लेकिन एक लंबे अंतराल के बाद वापस से इस कठिन परीक्षा के लिए तैयारी करना उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण था। इस दौरान उनके पति और परिवार वालों ने उनका भरपूर सहयोग किया। आखिरकार, दिन-रात की मेहनत और लगन के चलते साल 2017 में पुष्पलता ने न केवल यह परीक्षा पास की बल्कि 80वीं रैंक के साथ टॉपर्स सूची में भी उनका नाम शुमार हुआ।

UPSC: बिना कोचिंग के दूसरे प्रयास में पाई ऑल इंडिया 70वीं रैंक, ऐसे की परीक्षा की तैयारी

पुष्पलता कहती हैं कि सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए लोग कुछ कारणों की वजह से कोचिंग नहीं कर पाते हैं लेकिन इस बात से परेशान होने की जगह सेल्फ स्टडी से भी सफलता मिल सकती है‌। इसके अलावा इंटरनेट पर उपलब्ध स्टडी मैटेरियल को भी उपयोग में लाया जा सकता है। हालांकि, पुष्पलता तैयारी के लिए केवल सीमित किताबों से ही पढ़ाई करने की सलाह देती हैं।

UPSC: दूसरे प्रयास में 19वीं रैंक प्राप्त करने वाले अभिजीत ने ऐसे तय किया IIT से IAS बनने तक का सफर

पुष्पलता के अनुसार लोगों को अपनी क्षमता अनुसार रणनीति बनाकर तैयारी करनी चाहिए। साथ ही नियमित रूप से रिवीजन भी करते रहना चाहिए। पारिवारिक जिम्मेदारी के चलते पुष्पलता का कोई तय शेड्यूल तो नहीं था लेकिन उन्हें जब भी समय मिलता वह पढ़ाई करती थीं। पुष्पलता हर दिन के लिए एक लक्ष्य बनातीं और उसे पूरा करने का भी प्रयास करती थीं। उन्होंने अपने दृढ़ निश्चय और हर कदम पर मिलने वाले परिवार के सहयोग के चलते ही जीवन में यह कामयाबी हासिल की है।


Source link