RSMSSB Patwari admit card 2021: यह एग्जाम 23 और 24 अक्टूबर को दो पालियों में सुबह 8:30 से 11:30 बजे और दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

RSMSSB Patwari admit card 2021: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) 23 और 24 अक्टूबर, 2021 को पटवारी परीक्षा आयोजित करेगा। यह परीक्षा 5,378 पदों को भरने के लिए आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जा कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

वे उम्मीदवार जो एग्जाम के सभी राउंड क्लियर करते हैं और अंत में चुने जाते हैं उन्हें 20,800 रुपये मासिक वेतन मिलेगा। RSMSSB Patwari exam लगातार दो दिनों यानी 23 और 24 अक्टूबर को दो पालियों में सुबह 8:30 से 11:30 बजे और दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक आयोजित करेगा।

असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर, ब्रांच पोस्टमास्टर पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, 40 साल तक के उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई

RSMSSB Patwari admit card 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं

स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गये एडमिट कार्ड के लिंक ; Download Admit Card of Direct Recruitment of Patwar – 2021′ पर क्लिक करें

स्टेप 3: उम्मीदवार अपनी आवेदन संख्या, और अन्य विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।

स्टेप 4: एडमिट कार्ड उम्मीदवारों के सामने होगा। एडमिट कार्ड में उम्मीदवार को एग्जाम डेट की जानकारी दी होगी। उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर ले और इसका प्रिंट आउट भी ले लें।

उम्मीदवारों को परीक्षा से डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होता है। कैंडिडेट्स अपना ई-एडमिट कार्ड एक आईडी प्रूफ जैसे वोटर आईडी, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के साथ लाना होगा साथ ही लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो और एक नीला पेन भी साथ लाना होगा।

यूजीसी ने इस पद पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन; सैलरी 80,000 रुपए महीने तक

आरएसएमएसएसबी ने पटवारी के पदों संख्या बढ़ाकर 5378 कर दी थी। पहले पदों की संख्या 4421 थी यानी इसमें 957 पद बढ़ाए गए हैं। इनमें 4615 पद नॉन टीएसपी और 763 पद टीएसपी एरिया के हैं। मोबाइल या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अपने साथ न लाएं। इस परीक्षा के लिए 15 लाख 62 हजार 995 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इनमें से 5 लाख 2 हजार 307 महिला उम्मीदवार भी हैं।


Source link