Police Recruitment 2021: 1334 रिक्तियों में से 932 रिक्तियां पुरुष कांस्टेबल के लिए हैं, 311 महिला कांस्टेबल के लिए हैं और शेष ड्राइवर पदों के लिए हैं।
Police Recruitment 2021: हिमाचल प्रदेश पुलिस (HP Police) ने कांस्टेबल (पुरुष, महिला और चालक) के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 01 अक्टूबर 2021 से शुरू कर दी है। एचपी पुलिस कांस्टेबल आवेदन 31 अक्टूबर तक recruitment.hppolice.gov.in पर उपलब्ध होगा।
HP Police में 1334 कांस्टेबलों की भर्ती की जाएगी। 1334 रिक्तियों में से 932 रिक्तियां पुरुष कांस्टेबल के लिए हैं, 311 महिला कांस्टेबल के लिए हैं और शेष ड्राइवर पदों के लिए हैं। एचपी कांस्टेबल ऑनलाइन पंजीकरण 01 अक्टूबर 2021 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार जिनके पास आवश्यक योग्यता और अन्य पात्रता मानदंड हैं, वे अपना आवेदन 31 अक्टूबर 2021 तक जमा कर सकते हैं।
आयोग ने जारी किया सीडीएस एग्जाम का रिजल्ट, इन स्टेप्स से कर पाएंगे डाउनलोड
हिमाचल प्रदेश पुलिस (HP Police) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पुरुष कांस्टेबल के 932 पद, महिला कांस्टेबल का 311 पद और ड्राइवर के 91 पद रिक्त हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 5910 से 20200 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन फिजिकल स्टेंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट, रिटेन एग्जाम और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आदि के बाद किया जाएगा। वेतनमान की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
कांस्टेबल (पुरुष, महिला और चालक) के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए। वहीं सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए निर्धारित आयु सीमा 18 से 25 वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 18 से 27 वर्ष, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 18 से 27 वर्ष और गोरखा उम्मीदवारों के लिए 18 से 27 वर्ष निर्धारित है। आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें। इच्छुक उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2021 तक citizenportal.hppolice.gov.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
अब ये कैंडिडेट्स भी बन सकेंगे असिस्टेंट प्रोफेसर, सरकार ने नियमों में दी ढील
Source link