Police Recruitment 2021: पंजाब पुलिस ने टेक्निकल और सपोर्ट सर्विस कैडर में सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार Punjab Police Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in के माध्यम से 29 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 सितंबर से शुरू की गई थी।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 2607 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, कॉन्स्टेबल के 2340 पद और सब इंस्पेक्टर के 267 पद शामिल हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, कॉन्स्टेबल के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 19900 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। जबकि, सब इंस्पेक्टर पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 35400 रुपए महीने का वेतन मिलेगा।
पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में बैचलर्स / मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2021 को 18 साल से कम और 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
SSC Result 2021: आयोग ने जारी किया इस परीक्षा का रिजल्ट, इतने उम्मीदवारों ने प्राप्त की सफलता
पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट, फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर 29 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1500 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, एससी / एसटी / बीसी / ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 800 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता अवश्य जांच लें।
Source link