UPSC Recruitment 2021: इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन लेवल-7 के तहत सैलरी दी जाएगी।
UPSC Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने असिस्टेंट डायरेक्टर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर 14 अक्टूबर 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट इंजीनियर के 5 पद, सिविल हाइड्रोग्राफिक ऑफिसर के 2 पद, जूनियर टेक्निकल ऑफीसर के 9 पद, प्रिंसिपल सिविल हाइड्रोग्राफिक ऑफिसर के 1 पद, असिस्टेंट इंजीनियर ग्रेड I के 7 पद, असिस्टेंट सर्वे ऑफिसर के 4 पद, स्टोर ऑफिसर के 1 पद और असिस्टेंट डायरेक्टर ग्रेड II के 30 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन लेवल-7 के तहत सैलरी दी जाएगी।
असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, असिस्टेंट डायरेक्टर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास इकोनॉमिक्स में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता के अलावा उम्मीदवारों को दो साल काम का भी अनुभव होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है इसलिए उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार असिस्टेंट डायरेक्टर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से 14 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 25 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। जबकि, एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं जमा करना होगा।
CTET 2021: सीबीएसई ने सीटेट के कैंडिडेट्स की सुविधा के लिए जारी किया ये, यहां कर पाएंगे चेक
इसके अलावा यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने रीजनल डायरेक्टर, डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, जूनियर रिसर्च ऑफिसर सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित फॉर्मेट में 30 सितंबर तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
ONGC Recruitment 2021: इन उम्मीदवारों के लिए नौकरी का मौका, इस तारीख तक करें आवेदन
Source link