SSC Notification 2021: इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

SSC Notification 2021: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने सेलेक्शन पोस्ट फेज 9 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके तहत 3261 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति केंद्र सरकार के 271 विभागों में की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से 25 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 28 अक्टूबर 2021 है। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 24 सितंबर 2021 से शुरू की जा चुकी है।

इस प्रक्रिया के माध्यम से एमटीएस, ड्राइवर, साइंटिफिक असिस्टेंट, अकाउंटेंट, हेड क्लर्क, कंजर्वेशन असिस्टेंट टेक्निकल और जूनियर कंप्यूटर सहित कुल 3261 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, जनरल कैटेगरी के लिए 1366 पद, एससी कैटेगरी के लिए 477 पद, एसटी कैटेगरी के लिए 249 पद, ओबीसी कैटेगरी के लिए 788 पद और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 381 पद आरक्षित हैं।

आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं या ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है इसलिए उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

SSC Selection Post Phase 9 Recruitment 2021 के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। यह लिखित परीक्षा जनवरी / फरवरी 2022 में आयोजित किए जाने की संभावना है। इस परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एटीट्यूड और इंग्लिश लैंग्वेज से कुल 200 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक टॉपिक से 50 अंकों के 25 सवाल होंगे और इसे हल करने के लिए उम्मीदवारों को 1 घंटे का समय दिया जाएगा।

Bihar Recruitment 2021: 8 हजार से अधिक पदों पर हो रही है भर्ती, 3 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SSC Selection Post Phase IX Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर 25 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। हालांकि, एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / ईएसएम / महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवार अपनी योग्यता अवश्य जांच लें।

BPSC Recruitment 2021: आयोग ने जारी की 555 पदों के लिए नोटिफिकेशन, ऐसे करना होगा आवेदन


Source link