IOCL Recruitment 2021: इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 25000 रुपए से 105000 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा।
IOCL Recruitment 2021: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर 12 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 21 सितंबर से शुरू की जा चुकी है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 513 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 25000 रुपए से 105000 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। बता दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, लिखित परीक्षा 24 अक्टूबर को आयोजित किए जाने की संभावना है। वहीं, इस परीक्षा का रिजल्ट 11 नवंबर 2021 को जारी हो सकता है।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) में जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट (प्रोडक्शन) पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से तीन साल का केमिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा न्यूनतम 50% अंको से B.Sc पास करने वाले उम्मीदवार भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 26 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है इसलिए उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता अवश्य जांच लें। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।
SBI Admit Card: एसबीआई ने इस एग्जाम के लिए जारी किए एडमिट कार्ड, सेंटर पर ये भी लेकर जाना होगा साथ
Source link