UPSC CSE 2020 Final Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा एग्जाम के इस बार के टॉपर शुभम कुमार हैं।

UPSC CSE 2020 Final Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने शुक्रवार को सिविल सेवा (CSE) मेन एग्जाम 2020 के लिए फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया। शुभम कुमार ने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा में टॉप किया, इसके बाद जागृति अवस्थी ने दूसरा स्थान हासिल किया और अंकिता जैन ने तीसरी रैंक हासिल की है।

अगस्त-सितंबर, 2021 में आयोजित लिखित परीक्षा और पर्सनालिटी टेस्ट के आधार पर नियुक्ति के लिए कुल 761 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है। इस बीच, 151 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है। वे उम्मीदवार जिन्होंने इस एग्जाम में भाग लिया था वे upsc.gov.in पर मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं।

आयोग ने जारी किए एमटीएस एग्जाम के एडमिट कार्ड, 5 अक्टूबर से होगी परीक्षा

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा एग्जाम के इस बार के टॉपर शुभम कुमार हैं। उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से बीटेक (सिविल इंजीनियरिंग) किया है। जागृति अवस्थी ओवरऑल सेकेंड रैंक हासिल करने वाली महिला उम्मीदवारों में टॉपर हैं। उन्होंने MANIT भोपाल से बीटेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) में ग्रेजुएशन किया है। टॉप 25 उम्मीदवारों में 13 पुरुष और 12 महिलाएं हैं।

UPSC CSE Final Result 2020: ऐसे करें चेक

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गये लिंक Civil Services (Main) Examination, 2020- Final Result’ पर क्लिक करें।
स्टेप 3: उम्मीदवारों के सामने एक पीडीएफ खुल जाएगी इसमें चयनित उम्मीदवारों के नाम होंगे।
स्टेप 4: उम्मीदवार CSE Main result को डाउनलोड करें। और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

यह भर्ती परीक्षा हर साल तीन चरणों में आयोजित की जाती है, जिन्हें आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और आईआरएस सहित विभिन्न अखिल भारतीय सेवाओं और केंद्रीय सिविल सेवाओं में प्रशासनिक पदों पर उम्मीदवारों का चयन होता है। इसके लिए कैंडिडेट्स को प्री एग्जाम, मेन एग्जाम और इंटरव्यू के जरिए किया जाता है।

महिला कैंडिडेट्स के लिए एनडीए एग्जाम के रजिस्ट्रेशन शुरू, नहीं देना होगा आवेदन शुल्क


Source link