UPSSSC PET Result 2021: इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों से 25 मई से 21 जून तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे।
UPSSSC PET Result 2021: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा प्राइमरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) 2021 का रिजल्ट जल्द जारी होने की संभावना जताई जा रही है। इस परीक्षा में उपस्थित हुए सभी उम्मीदवार रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट upsssc.up.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
UPSSSC PET 2021 सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवार राज्य में ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए आयोग द्वारा लिखित परीक्षा 24 अगस्त को राज्य के विभिन्न केंद्रों पर दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। हाल ही में परीक्षा की आंसर की भी जारी की गई थी। उम्मीद है कि UPSSSC PET Result 2021 भी इसी महीने में जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, रिजल्ट को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, UPSSSC PET में नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था लागू की जाएगी। नोटिफिकेशन में कहा गया था कि अगर यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाती है तो इसमें नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था लागू होगी। दरअसल, जब कोई परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाती है तो अक्सर ऐसा होता है कि एक शिफ्ट में दूसरे शिफ्ट की तुलना में कठिन सवाल पूछे जाते हैं। ऐसी स्थिति में असमानता से बचने के लिए नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया लागू की जाती है।
बता दें कि UPSSSC PET 2021 के लिए उम्मीदवारों से 25 मई से 21 जून तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए करीब 23 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इस परीक्षा से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवार यहां और UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.up.nic.in पर नज़र बनाए रखें।
UP B.Ed Counselling 2021: 17 सितंबर से शुरू होगी बी.एड काउंसलिंग, ये रहा पूरा शेड्यूल
Source link