RSMSSB Recruitment 2021: आवेदन फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, जन सुविधा केंद्र, ई मित्र कियोस्क से किया जा सकता है।

RSMSSB Recruitment 2021: राजस्थान में RSMSSB (राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड) ने राज्य में सरकारी नौकरियां निकाली हैं। इस भर्ती प्रक्रिया से 629 पद भरे जाने हैं। इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेब साइटrsmssb.rajasthan.gov.in याsso.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया से फायरमैन के 581 और एएफओ के 29 पद भरे जाने हैं। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 दिसंबर है।

इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 450 रुपए, राजस्थान के ओबीसी व ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 350 रुपए, राजस्थान के एससी, एसटी कैंडिडेट्स को 250 रुपए की आवेदन फीस देनी होगी। फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, जन सुविधा केंद्र, ई मित्र कियोस्क से किया जा सकता है।

आयु सीमा की बात करें तो आयुसीमा 18 साल से 40 साल तक रखी गई है। (आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी।)
राजस्थान के एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी। जनरल कैटेगरी की महिलाओं को भी 5 साल की छूट मिलेगी। राजस्थान की एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी की महिलाओं को 10 साल की छटू मिलेगी।

Indian Navy Recruitment 2021: भारतीय नौसेना में इनके लिए जारी हुआ शॉर्ट नोटिफिकेशन, यहां कर सकते हैं आवेदन

पढ़ाई की बात करें तो फायरमैन के लिए कैंडिडेट किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए, और छह महीने की बेसिक एलीमेंट्री फायरमैन ट्रेनिंग होनी चाहिए। वहीं असिस्टेंट फायर ऑफिसर एफओ के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन होना जरूरी है। साथ ही नेशनल फायर सर्विस कॉलेज, नागपुर द्वारा संचालित सब ऑफिसर कोर्स या केंद्रीय या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य संस्थानों द्वारा संचालित कोई भी समकक्ष कोर्स किया होना चाहिए।

पुरुष कैंडिडेट्स के लिए पात्रता- लंबाई कम से कम 165 सेमी हो, छाती कम से कम 81 सेमी हो। छाती फुलाकर 86 सेमी हो। वजन कम से कम 50 किग्रा होना चाहिए।
महिला कैंडिडेट्स के लिए पात्रता- लंबाई कम से कम 152 सेमी हो। वजन कम से कम 47.50 किग्रा होना चाहिए।
एसटी कैटेगरी के पुरुषों के लिए पात्रता- लंबाई कम से कम 160 सेमी हो, छाती कम से कम 76 सेमी हो। छाती फुलाकर 81 सेमी हो। वजन कम से कम 50 किग्रा होना चाहिए।नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक येhttps://rsmssb.rajasthan.gov.in/Static/files/Full_Adver_AsstFireOfficer_Fireman.pdf है।

RSMSSB Admit Card 2021: बोर्ड ने जारी किए कृषि पर्यवेक्षक एग्जाम के एडमिट कार्ड, 18 सितंबर को होनी है परीक्षा


Source link