RSMSSB Recruitment 2021: इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 8 के तहत सैलरी दी जाएगी।

RSMSSB Recruitment 2021: राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने‌ संगणक (Computor) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार RSMSSB Computor Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in के माध्यम से 8 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर 2021 है।

इस प्रक्रिया के माध्यम से संगणक के कुल 250 पदों पर भर्ती की जा रही है। जिसमें, गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 220 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 30 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 8 के तहत सैलरी दी जाएगी। बता दें कि बोर्ड द्वारा संगणक भर्ती परीक्षा दिसंबर 2021 में आयोजित किए जाने की संभावना है।

संगणक के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित या सांख्यिकी या अर्थशास्त्र में कम से कम किसी एक विषय के साथ बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार की आयु 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा साल 2018-19 में संगणक भर्ती परीक्षा न आयोजित होने के कारण सभी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट भी दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

UPSC: नागार्जुन सेल्फ स्टडी से ऐसे बने डॉक्टर से आईएएस ऑफिसर

राजस्थान में संगणक के पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार sso.rajasthan.gov.in पर 8 सितंबर से 7 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन के माध्यम से अपनी योग्यता अवश्य जांच लें। RSMSSB Computor Notification 2021 आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.in पर उपलब्ध है।

इसके अलावा राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर (AFO) पदों पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया था। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार 19 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 18 अगस्त से शुरू की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

REET Exam 2021: शिक्षा मंत्री ने एग्जाम को लेकर की बैठक, जानिए कब जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड


Source link