UGC NET Notification 2021: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) का नोटिफिकेशन अपने आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी कर दिया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार UGC – NET June 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 5 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 6 सितंबर 2021 है। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू की जा चुकी है। यह परीक्षा 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2021 तक दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, देश में बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए December 2020 UGC – NET को स्थगित कर दिया गया था, जिसकी वजह से June 2021 UGC – NET में भी देरी हुई। यूजीसी नेट परीक्षा साइकिल को नियमित करने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी के सहमति से दिसंबर 2020 और जून 2021 के दोनों UGC – NET को मर्ज कर दिया है ताकि उन्हें सीबीटी मोड में एक साथ आयोजित किया जा सके। इसके अलावा दिसंबर 2020 और जून 2021 के यूजीसी नेट के जेआरएफ के स्लॉट मर्ज किए जाएंगे। जबकि, जेआरएफ के विषय वार सह श्रेणी वार आवंटन के लिए कार्यप्रणाली अपरिवर्तित रहेगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिस चेक कर सकते हैं।

अब नए उम्मीदवारों भी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा जिन उम्मीदवारों ने UGC NET December 2020 के लिए पहले ही रजिस्ट्रेशन कर लिया था लेकिन आवेदन प्रक्रिया नहीं पूरी कर पाए थे, वह आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.nic.in या www.nta.ac.in पर तय समय में आवेदन कर सकते हैं। किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार एनटीए हेल्पडेस्क 01140759000 या ugcnet@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई



Source link