Railway Recruitment Notification 2021: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने वेस्टर्न रेलवे में स्पोर्ट्स कोटा के जरिए ग्रुप सी (एडमिनिस्ट्रेशन, अदर फंक्शनल एरिया) के विभिन्न पदों पर RRC Western Railway Recruitment 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। पदों के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट – rrc-wr.com पर उपलब्ध आवेदन पत्र भर सकते हैं। RRC Western Railway Recruitment 2021 आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 3 सितंबर 2021 है।

RRC Western Railway Recruitment 2021 के स्पोर्ट्स कोटा के तहत कुल 21 पदों पर भर्ती होनी है। भर्ती खेल उपलब्धियों के परीक्षण और मूल्यांकन के साथ-साथ उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता पर आधारित होगी।

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल 2 पर चयनित उम्मीदवारों को 19900 से 63200 रुपए वेतनमान दिया जाएगा और पे मैट्रिक्स लेवल 3 पर चयनित उम्मीदवारों को 21700 से 69100 रुपए वेतनामान दिया जाएगा। पे मैट्रिक्स लेवल 4 पर चयनित उम्मीदवारों को 25500 रुपए से 81100 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा। वहीं पे मैट्रिक्स लेवल 5 के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 29200 रुपए से 92300 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा।

इन पदों पर कैंडिडेट्स का चयन ट्रायल, स्पोर्ट्स अचीवमेंट, शैक्षिक योग्यता और मूल्यांकन पर आधारित होगी। ट्रायल में फिट पाए जाने वाले उम्मीदवारों पर ही अगले चरण के लिए विचार किया जाएगा । योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड और अन्य विवरण जानने के लिए उम्मीदवारों ऑफिशियल वेबसाइट rrc-wr.com पर दी गई ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें उसेक बाद ही आवेदन करें।



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई



Source link