Haryana Police Recruitment: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) और फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने हरियाणा पुलिस कमांडो भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट https://adv22021.hryssc.in/StaticPages/login.aspx से अपने अकाउंट में लॉगिन करके एचएसएससी कमांडो एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
13 अगस्त 2021 को परीक्षा कार्यक्रम के लिए हरियाणा पुलिस कमांडो फिजिकल एडमिट कार्ड लिंक भी यहां दिया गया है। फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट, पीएमटी और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि जैसे फोटो के साथ पहचान प्रमाण पेश करने होंगे।
किस हाइट पर कितने नंबर
175 सेंटीमीटर – 05 नंबर
178 सेंटीमीटर से ऊपर – 06 नंबर
181 सेंटीमीटर से ऊपर – 08 नंबर
184 सेंटीमीटर और उससे ऊपर – 10 नंबर
175 सेंटीमीटर से कम के उम्मीदवार योग्य नहीं होंगे।
चेस्ट: 83 सेंटीमीटर प्लस 4 सेमी का एक्सपेंशन
10-10 नंबर के तीन टेस्ट होंगे मतलब पीएसटी कुल 30 नंबर का होगा।
ऊंची कूद : 137 सेंटीमीटर से अधिक (तीन अवसरों में से सर्वश्रेष्ठ) – 10 नंबर
चिन-अप्स: न्यूनतम 8 (प्रत्येक गिनती में क्षैतिज पट्टी के ऊपर का चेहरा) – 10 नंबर
दौड़: 7 मिनट और 30 सेकंड से भी कम समय में 2 किमी (आरएफआईडी तकनीक के साथ समय) – 10 नंबर
एचएसएससी कमांडो शारीरिक परीक्षा में पास होने वालों को 60 नंबर की लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 14 जून से 29 जून 2021 तक पुलिस विभाग कांस्टेबल पोस्ट के कमांडो विंग (ग्रुप C) में 520 पुरुष कांस्टेबल पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। एडमिट कार्ड डाउलोड करने का डायरेक्ट लिंक https://adv22021.hryssc.in/StaticPages/login.aspx है।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link