Sarla Thukral (सरला ठकराल) Google Doodle: आज Google भारतीय पायलट, डिज़ाइनर और उद्यमी सरला ठुकराल को उनके 107वें जन्मदिन पर डूडल बना कर उन्हे याद कर रहा है। यह डूडल वृंदा जवेरी द्वारा बनाया गया है। ठुकराल विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला थीं। सरला का जन्म 8 अगस्त, 1914 को दिल्ली में हुआ था। उनकी शादी महज 16 साल में पायलट पीडी शर्मा के साथ हो गई थी। अपने पति पीडी शर्मा से प्रोत्साहन पाकर सरला ने जोधपुर फ्लाइंग क्लब में ट्रेनिंग ली थी। 1936 में लाहौर में 21 वर्षीय सरला ने जिप्सी मॉथ नाम का दो सीटर विमान उड़ाया था।
ब्रिटिश राज में उन्होंने 21 साल की उम्र में चार साल की बेटी की मां होने के बाद उन्होंने पायलट का लाइसेंस हासिल किया था। शुरूआती लाइसेंस हासिल करने के बाद 1000 घंटों की उड़ान पूरी कर सरला ‘ए’ लाइसेंस लेने में भी कामयाब रही थीं। सरला की ससुराल में नौ लोग हवाई जहाज उड़ाने का तजुर्बा रखते थे। सरला के पति पीडी शर्मा खुद भारत के पहले एयरमेल पायलट लाइसेंसधारी थे, जिन्होंने इस लाइसेंस पर पहली बार कराची से लाहौर के बीच उड़ान भरी थी। सरला ने पहली उड़ान भरने के समय को याद करते हुए कई बार बताया था कि उनके फ्लाइंग कोच, साथी पायलटों और परिवार में से किसी को कोई आपत्ति ने नहीं थी।
Live Blog
Sarla Thakral Google Doodle:
Source link