इनकम टैक्स विभाग में सरकारी नौकरी निकली हुई हैं। प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, मुंबई स्पोर्ट्स कोटा के तहत मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), आयकर निरीक्षक और कर सहायक के पद के लिए उम्मीदवारों की भर्ती करना चाहता है। ऐसे सभी उम्मीदवार जिन्होंने राज्य या देश का प्रतिनिधित्व किया है, वे आयकर मुंबई भर्ती 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट –incometaxmumbai.in पर 25 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया से कुल 155 पद भरे जाने हैं, जिनमें से 64 पद एमटीएस के लिए, 83 कर सहायक के लिए और 8 आयकर निरीक्षक के लिए हैं। आयकर विभाग की अधिसूचना रोजगार समाचार पत्र दिनांक 17 जुलाई से 23 जुलाई 2021 और इसकी वेबसाइट incometaxmumbai.gov.in पर प्रकाशित की जा चुकी है। इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 अगस्त 2021 है।
सैलरी की बात करें तो एमटीएस के पदों पर 18,000 रुपए से लेकर 56,900 रुपए तक सैलरी मिलेगी। टैक्स असिस्टेंट के पद पर 25,500 रुपए से लेकर 81,100 रुपए महीने तक सैलरी मिलेगी। वहीं इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर 44,900 रुपए महीने से लेकर 1,42,400 रुपए महीने तक सैलरी मिलेगी।
पढ़ाई की बात करें तो एमटीएस के लिए कैंडिडेट 10वीं पास होना चाहिए। इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए। टैक्स असिस्टेंट के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके अलावा प्रति घंटे 8,000 की-डिप्रेशन की डाटा एंट्री स्पीड होनी चाहिए।
आयु सीमा की बात करें तो इनकम टैक्स इस्पेक्टर के पद के लिए कैंडिडेट की आयु 18 साल से लेकर 30 साल तक होनी चाहिए। टैक्स असिस्टेंट के लिए 18 साल से लेकर 27 साल के बीच होनी चाहिए। मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए 18 साल से लेकर 25 साल के बीच होनी चाहिए। आवेदन करने से पहले कैंडिडेट्स इनकम टैक्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link