उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग (UKSSSC) ने सर्वेयर और मैपर/ड्राफ्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार, यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 3 अगस्त 2021 से शुरू होंगे। इस भर्ती प्रक्रिया से कुल 75 पद भरे जाने हैं। इनमें मैपर या ड्राफ्टर या कार्टोग्राफर के 60 पद और सर्वेयर के 15 पद शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 सितंबर 2021 है। वहीं फीस जमा करने की आखिरी तारीख 18 सितंबर 2021 है। इन पदों के लिए एग्जाम इसी साल दिसंबर में कराया जा सकता है। नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक यहां दिया गया है।
पढ़ाई की बात करें तो मैपर या ड्राफ्टर या कार्टोग्राफर के पदों पर आवेदन के लिए कैंडिडेट यूपी या उत्तराखंड बोर्ड या भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 हाई स्कूल पास होना चाहिए। इसके अलावा, सिविल इंजीनियरिंग या कार्टोग्राफी सिविल या आर्किटेक्चरल में सर्टिफिकेट में डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा सर्वेयर के पद पर आवेदन के लिए कैंडिडेट के पास सर्वेक्षण विषय में डिप्लोमा या सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
आवेदन फीस की बात करें तो जनरल, ओबीसी या ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 300 रुपए आवेदन फीस देनी होगी। वहीं एससी या एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 150 रुपए आवेदन फीस देनी होगी। एग्जाम फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा।
सैलरी की बात करें तो सर्वेयर को 35,400 रुपए से लेकर 11,2400 रुपए महीने तक सैलरी मिलेगी। मानचित्रकार या मैपर (वन विभाग, कृषि विभाग) को 35,400 रुपए से लेकर 11,2400 रुपए महीने तक सैलरी मिलेगी। मानचित्रकार या मैपर (संस्कृत निदेशालय व अन्य विभाग) को 29,200 रुपए से 92,300 रुपए महीने तक सैलरी मिलेगी। कैंडिडेट्स की आयु 01 जुलाई 2021 तक कम से कम 18 साल और अधिकतम 24 साल तक होनी चाहिए। नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक https://sssc.uk.gov.in/files/draft26july.pdf है।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link