Indian Army Rally 2021: इंडियन आर्मी में नौकरी के लिए कैंडिडेट्स से आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन में बताया गया है कि यह शेड्यूल हिमाचल प्रदेश के लिए जारी किया गया है। एआरओ शिमला के तहत 02 मार्च 2022 से 14 मार्च 2022 तक होने को प्रस्तावित सेना भर्ती रैली के लिए कैंडिडेट्स से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 28 अगस्त 2021 है।

सेना की वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/ पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रैली ग्राउंड में एडमिट कार्ड से ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। भर्ती रैली से कुछ दिन पहले अभ्यर्थियों को रजिस्टर्ड ई-मेल पर एडमिट कार्ड भेजा जाएगा। इस भर्ती के लिए हिमाचल प्रदेश के शिमला, सिरमौर, सोलन और किन्नौर के जिलों के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं।

सैनिक जीडी के पदों पर आवेदन के लिए योग्यता की बात करें तो आयु सीमा 17.5 साल से 21 साल तक रखी गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक कैंडिडेट का जन्म 1 अक्टूबर 2000 से 1 अप्रैल 2004 के बीच हुआ होना चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट 10वीं पास होना चाहिए। कैंडिडेट के 10वीं में कम से कम 45 फीसदी नंबर होने चाहिए।

सैनिक क्लर्क/स्टोरकीपर के पदों पर आवेदन के लिए योग्यता की बात करें तो आयु सीमा 17.5 साल से 23 साल तक रखी गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक कैंडिडेट का जन्म 1 अक्टूबर 1998 से 1 अप्रैल 2004 के बीच हुआ होना चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट 12वीं साइंस स्ट्रीम में पास होना चाहिए। कैंडिडेट के 12वीं में कम से कम 60 फीसदी नंबर होने चाहिए।

सैनिक ट्रेड्समैन के पदों पर आवेदन के लिए योग्यता की बात करें तो आयु सीमा 17.5 साल से 23 साल तक रखी गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक कैंडिडेट का जन्म 1 अक्टूबर 1998 से 1 अप्रैल 2004 के बीच हुआ होना चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट 8वीं या 10वीं पास होना चाहिए। कैंडिडेट के 8वीं या 10वीं में कम से कम 33 फीसदी नंबर होने चाहिए।



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई



Source link