West Bengal Madhyamik 10th Result 2021 date: वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) द्वारा WB Class 10 Result या माध्यमिक रिजल्ट आज, 20 जुलाई को जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in या wbbse.org के माध्यम से चेक कर सकेंगे। कक्षा 10 के छात्रों का परिणाम 20 जुलाई को सुबह 9 बजे बोर्ड द्वारा आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किया जाएगा। जिसके बाद कक्षा 10 रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर सुबह 10 बजे से लिंक एक्टिवेट कर दिया जाएगा।

इससे पहले जारी एक नोटिफिकेशन के अनुसार, बोर्ड के प्रेसिडेंट कल्याणमय गांगुली ने बताया था कि इस साल छात्रों की मेरिट लिस्ट नहीं जारी की जाएगी। बता दें कि देशभर में बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। इससे पहले कक्षा 10 की परीक्षा 1 जून से आयोजित की जानी थी लेकिन परीक्षा रद्द होने के बाद छात्रों का रिजल्ट तैयार करने के लिए 50:50 का फार्मूला पेश किया गया था। इसके अनुसार छात्रों का रिजल्ट कक्षा 9 की वार्षिक परीक्षा और आंतरिक मूल्यांकन में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किया जाएगा।

WBBSE Madhyamik 10th Result 2021: Check Here

पिछले साल WBBSE द्वारा माध्यमिक (कक्षा 10) की परीक्षा 18 फरवरी से 13 मार्च 2020 तक आयोजित की गई थी। वहीं, छात्रों का रिजल्ट 16 जुलाई 2020 को जारी किया गया था। इस परीक्षा में उपस्थित होने के लिए 10,03,666 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। परीक्षा में उपस्थित हुए कुल छात्रों में से 8,43,305 छात्रों ने यह परीक्षा पास की थी। पिछले साल कक्षा 10 का पास परसेंटेज 86.34% था। वहीं, साल 2019 में यह 86.07% था। इसके अलावा साल 2020 में लड़कों का पास परसेंटेज 89.87 % और लड़कियों का 83.48% रहा।



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई



Source link