DSSSB PGT Exam 2021: दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) पद के लिए होने वाले ऑनलाइन परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द जारी कर सकता है। अगले हफ्ते तक DSSSB एडमिट कार्ड लिंक आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर अपलोड किए जाने की संभावना है। डीएसएसएसबी पीजीटी परीक्षा सोशियोलॉजी, हिस्ट्री, कॉमर्स, फिजिकल एजुकेशन, फिजिक्स, इंग्लिश, हिंदी, पॉलीटिकल साइंस, मैथ्स, कंप्यूटर साइंस और जियोग्राफी विषयों के लिए 25 जून से 11 जुलाई 2021 तक आयोजित की जाएगी।

DSSSB PGT Exam 2021 पैटर्न की बात करें तो इस परीक्षा में कुल 300 नंबर के 300 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होते हैं और हर गलत जवाब के लिए 0.25 अंको की नेगेटिव मार्किंग होती है। इस पेपर में दो सेक्शन होता है। पहले सेक्शन में मेंटल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश लैंग्वेज और कंप्रीहेंशन, हिंदी लैंग्वेज और कंप्रीहेंशन, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड और डाटा इंटरप्रिटेशन से 100 नंबर के 100 सवाल पूछे जाते हैं। जबकि, दूसरे सेक्शन में पोस्ट ग्रेजुएशन से संबंधित विषय और टीचिंग मेथाडोलॉजी से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं। दूसरे सेक्शन में 200 नंबर के 200 सवाल होते हैं।

पहले सेक्शन में जनरल अवेयरनेस से हिस्ट्री, पॉलिटी, कॉन्स्टिट्यूशन, स्पोर्ट्स, आर्ट और कल्चर, जियोग्राफी, इकोनॉमिक्स, साइंस, साइंटिफिक रिसर्च, नेशनल /इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन/ इंस्टिट्यूट आदि से सवाल पूछे जाते हैं। वहीं, जनरल इंटेलिजेंस और रीज़निंग एबिलिटी से वर्बल और नॉन वर्बल, एनालॉजी, जजमेंट, डिसीजन मेकिंग, विजुअल मेमोरी, डिस्क्रिमिनेशन, ऑब्ज़र्वेशन, रिलेशनशिप, कांसेप्ट, अर्थमैटिकल रीजनिंग, वर्बल और फिगर क्लासिफिकेशन, अर्थमैटिकल नंबर सीरीज आदि से समान होते हैं। जबकि, अर्थमैटिकल और न्यूमेरिकल एबिलिटी से सिंपलीफिकेशन, डेसिमल, डाटा इंटरप्रिटेशन, फ्रेक्शन, एलसीएम, एचसीएफ, रेशियो और प्रोपोर्शन, परसेंटेज, एवरेज, प्रॉफिट और लॉस, डिस्काउंट, सिंपल और कंपाउंड इंटरेस्ट, मेंसुरेशन, टाइम और वर्क, टाइम और डिस्टेंस, टेबल और ग्राफ आदि से समान होते हैं। हिंदी लैंग्वेज और कंप्रीहेंशन और इंग्लिश लैंग्वेज और कंप्रीहेंशन से ग्रामर, सेंटेंस स्ट्रक्चर, सिनोनिम्स, एंटोनीम्स आदि सवाल आते हैं। दूसरे सेक्शन में पद के लिए भर्ती नियमों में निर्धारित योग्यता के अनुसार संबंधित विषय से ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होते हैं।

डीएसएसएसबी ने विज्ञापन संख्या 04/20 के तहत 978 रिक्तियां सूचित की थी। इसके लिए 24 जनवरी 2020 से 23 फरवरी 2020 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई



Source link