UP Polytechnic Admission 2021: उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक एडमिशन 2021 के लिए 26 फरवरी 2021 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई थी। अब आवेदन करने की आखिरी तारीख को 15 जून 2021 से 15 जुलाई 2021 तक बढ़ा दिया गया है। छात्र UP JEECUP या पॉलिटेक्निक कोर्स से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

उम्मीद है कि UP JEECUP 2021 पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा अगस्त 2021 के आखिरी हफ्ते में आयोजित कराई जाएगी। यह परीक्षा राज्य के 1,370 पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूशन में 1.32 लॉख सीट के लिए आयोजित की जाएगी।

यूपी पॉलिटेक्निक एडमिशन 2021 के लिए अभी तक कुल 2.65 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं। इस साल पिछले साल की तुलना में कम आवेदन प्राप्त होने की वजह से ही आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

UP Polytechnic Admission 2021: ऐसे कर सकते हैं आवेदन

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार उत्तर प्रदेश के ज्वाइंट एंटरेंस एग्जामिनेशन काउंसिल (पॉलिटेक्निक) की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2: इसके बाद इंजीनियरिंग, लैटरल एंट्री और फार्मेसी के लिए ‘Fill Application Form’ के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: फिर ‘New Registration’ के लिंक पर जाएं और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।

स्टेप 4: अब आप अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड से लॉग इन कर सकते हैं।

स्टेप 5: लॉग इन करने के बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें और जरूरी डाक्युमेंट्स की स्कैंन कॉपी जमा करें।

स्टेप 6: फिर UP Polytechnic Admission 2021 के लिए परीक्षा फीस भरें और सबमिट पर क्लिक करें।

स्टेप 7: अब आप अपना एप्लीकेशन डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल लें।

विस्तृत जानकारी के लिए छात्र यूपी पॉलिटेक्निक ऐडमिशन 2021 ब्रोशर पढ़ सकते हैं। इस साल यूपी पॉलिटेक्निक ऐडमिशन 2021 के सभी ग्रुप के लिए ऑनलाइन मोड में प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। छात्र UP JEECUP 2021 में प्राप्त अंकों के आधार पर राज्य के विभिन्न सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में 60 ट्रेड में एडमिशन ले सकते हैं। यूपी पॉलिटेक्निक ऐडमिशन 2021 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए UP JEECUP की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें।



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई



Source link