नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनबीसीसी) ने चीफ जनरल मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनबीसीसी) की आधिकारिक वेबसाइट पर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 जून 2021 है। ऑनलाइन आवेदन 29 मई 2021 से शुरू हो चुका है। उम्मीदवार 28 जून 2021 की शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। हालांकि, आवेदन की हार्ड कॉपी भेजने की आखिरी तारीख 5 जुलाई 2021 की शाम 5 बजे तक है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से जनरल मैनेजर के 5 पद भरे जाएंगे। जिसके लिए 1,00,000 रुपए से 2,60,000 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। एनबीसीसी की आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 57 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनबीसीसी) की आधिकारिक वेबसाइट पर 28 जून 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार को ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के साथ जरूरी डाक्यूमेंट्स सेल्फ अटेस्ट करके जनरल मैनेजर (एचआरएम), एनबीसीसी (आई) लिमिटेड, एनबीसीसी भवन, दूसरी मंजिल, कॉर्पोरेट ऑफिस, लोधी होटल के पास, लोधी रोड, नई दिल्ली – 110003 पर 5 जुलाई 2021 को या उससे पहले भेजना होगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।
How to Apply
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार एनबीसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: उसके बाद रिक्रूटमेंट टैब खोजें।
स्टेप 3: फिर एनबीसीसी नोटिफिकेशन पर क्लिक करें और सारी डिटेल पढ़ें।
स्टेप 4: उसके बाद ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें और सभी आवश्यक जानकारी भरें ।
स्टेप 5: अब आवेदन जमा करें और आवेदन की हार्ड कॉपी के साथ संबंधित डाक्यूमेंट्स को सेल्फ अटेस्ट करके दिए गए पते पर भेजें।
नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक https://nbccindia.in/pdfData/jobs/Advt_08_2021_English25052021.pdf है।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link