Anganwadi Recruitment 2021: पुदुचेरी के महिला एवं बाल विकास विभाग ने तत्काल आधार पर 3 महीने के लिए आंगनवाड़ी वर्कर (AWW) और आंगनवाड़ी हेल्पर (AWH) के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक महिला उम्मीदवार पुडुचेरी आंगनवाड़ी भर्ती 2021 के लिए 04 जून 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकती हैं।
पुदुचेरी, कराईकल, माहे, यनम परियोजनाओं के लिए कुल 279 वैकेंसी उपलब्ध हैं। आंगनवाड़ी वर्कर (AWW) के 136 पद हैं। जिसमें से पुडुचेरी में 88, कराईकाल में 43 और माहे में 5 पद खाली हैं। वहीं,आंगनवाड़ी हेल्पर (AWH) के 143 पद हैं। जिसमें से पुडुचेरी में 104 पद, कराईकाल में 32 पद, माहे में 5 और यनम में 2 पद खाली हैं। सैलरी की बात करें तो आंगनवाड़ी वर्कर को 6,540 रुपए महीने और आंगनवाड़ी हेल्पर को 4,375 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
आंगनवाड़ी वर्कर और आंगनवाड़ी हेल्पर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मैट्रिक/एसएसएलसी में पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार की आयु 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए। बता दें कि केवल वही उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करें जो कि आंगनवाड़ी सेंटर के 3 किलोमीटर के भीतर रहती हैं। उम्मीदवारों का चयन दसवीं के मेरिट के आधार पर किया जाएगा। चयन के बाद उम्मीदवारों को निवास प्रमाण के लिए अपना राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या फिर पासपोर्ट की ओरिजिनल कॉपी दिखानी होगी।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन भरकर सीडीपीओ के संबंधित परियोजनाओं पर 4 जून 2021 को शाम 05:45 बजे तक या उससे पहले जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link