UPSC Notification 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 19 मई 2021 को एक नोटिस जारी की थी। इस नोटिस के अनुसार आयोग ने 5 अप्रैल 2021 के उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में मूल आवेदन संख्या 2390/2016 और संबंधित मामलों में कैट के 22 मई 2018 के आदेश को लागू करने का निर्णय लिया है। हालांकि, कोविड-19 के कारण आवेदकों के दावों की जांच आयोग द्वारा‌ स्थिति सामान्य होने के बाद की जाएगी। इससे संबंधित जानकारी तय समय पर सूचित की जाएगी।

वहीं इस साल कोरोना मामलों के चलते UPSC ने कई सारी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन 2020 इंटरव्यू, जो कि 26 अप्रैल से 18 जून तक आयोजित होने वाला था उसे अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। साथ ही, सिविल सर्विसेज प्रिलिमनरी एग्जाम 2021 को भी स्थगित कर दिया गया है। अब यह परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा एसएससी सीजीएल और सीएचएसएल जैसी कई परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया है। अनुमान है कि अब स्थिति सामान्य होने पर ही इन परीक्षाओं पर फैसला लिया जाएगा।

UPSC ने कई अन्य परीक्षाओं को भी टाला है। UPSC (CSE) 2020 के interview जो कि पहले 26 अप्रैल 2021 से 18 जून 2021 तक होने वाले थे , उन्हें नई तारीख आने तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही Combined Medical Services exam 2021 जबकि 5-05-2021 को होने वाला था, को भी अगले अपडेट तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई



Source link