PSTCL Recruitment 2021: पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसटीसीएल) असिस्टेंट लाइनमैन (एएलएम), आर्किटेक्ट और असिस्टेंट सब स्टेशन अटेंडेंट (एएसएसए) का एक पावर ट्रांसमिशन संगठन है। पीएसटीसीएल एएलएम का आवेदन 20 मई 2021 को pstcl.org पर शुरू हो गया। पीएसपीसीएल नोटिफिकेशन कुल 501 वैकेंसी के लिए जारी किया गया है, जिनमें से 350 एएलएम पदों के लिए, 150 एएसएसए के लिए और 1 आर्किटेक्ट पद के लिए है। उम्मीदवार इन पदों के लिए 20 मई 2021 से 11 जून 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट pstcl.org पर आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, शुल्क जमा करने की आखरी तारीख 15 जून 2021 है।

उम्मीदवार के पास आवेदन करने के लिए आर्किटेक्ट के लिए आर्किटेक्चर में डिग्री या डिप्लोमा या फिर 5 साल का समान अनुभव होना चाहिए‌। वहीं, असिस्टेंट लाइनमैन और असिस्टेंट सब स्टेशन अटेंडेंट (एएसएसए) के लिए मैट्रिक या समान स्तर का पंजाबी पास और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में इलेक्ट्रीशियन/वायरमैन ट्रेड में फुल टाइम रेगुलर आईटीआई होना चाहिए। इन पदों पर चयन ऑनलाइन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

आयु सीमा की बात करें तो आर्किटेक्ट के लिए उम्मीदवार की आयु 20 से 37 साल होनी चाहिए। जबकि एएलएम और असिस्टेंट सब स्टेशन अटेंडेंट (एएसएसए) के लिए 18 से 37 साल होनी चाहिए। आवेदन शुल्क सभी कैटेगरी के लिए (ईडब्ल्यूएस, एससी और पीडब्ल्यूडी को छोड़कर) 1,416 रुपए हैं। जबकि, अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए 566 रुपए हैं , पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 708 रुपए और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 566 रुपए हैं।



सबसे ज्‍यादा पढ़ी गई



Source link