देशभर के अलग अलग राज्यों में टीचर्स के पदों पर सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं। इस भर्ती प्रक्रिया से स्कूल टीचर से लेकर प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल तक के पद भरे जाने हैं। इनमें कुछ पद तो ऐसे हैं जिनपर दो लाख रुपए महीने से ज्यादा सैलरी दी जाएगी। पहले इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2021 थी। जिसे अब बढ़ाकर 31 मई 2021 तक कर दिया गया है। यह भर्ती एकलव्य मॉडल रेज़ीडेंशियल स्कूल्स (EMRS) में टीचिंग स्टाफ वैकेंसी 2021 के तहत देश के 17 राज्य में की जाने वाली है।
इस भर्ती प्रक्रिया से प्रिंसिपल के 175 पद, वाइस प्रिंसिपल के 116 पद पीजीटी के 1244 पद और टीजीटी के 1944 पद भरे जाने हैं। मतलब इस भर्ती प्रक्रिया से कुल 3479 पद भरे जाने हैं। इन पदों पर मिलने वाली सैलरी की बात करें तो प्रिंसिपल को 78,800 से 2,09,200 रुपये महीने तक, वाइस प्रिंसिपल को 56,100 से 1,77,500 रुपये महीने तक, पीजीटी को 47,600 से 1,51,100 रुपये महीने तक, और टीजीटी को 44,900 से 1,42,400 रुपये महीने तक सैलरी मिलेगी।
कहां कितने पदों पर होनी है भर्ती
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Source link