DSSSB New Notification 2021: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने 27, 28,29, 30 अगस्त, 2019 और 30 सितंबर 2019 को ऑनलाइन हुए नर्सिंग ऑफिसर एग्जाम का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी कर दिया है। इससे पहले 13.06.2020, 30.09.2020., 11.12.2020 और 30.03.2021 को जारी रिजल्ट में क्रमश: 763, 147, 12 और 76 उम्मीदवार सफल हो चुके हैं।

वे उम्मीदवार जिन्होंने इस एग्जाम में भाग लिया था वे अपना रिजल्ट संस्थान की वेबासइट dsssbonline.nic.in के माध्यम से देख सकते हैं। वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया गया है। जिसमें सप्लीमेंट्री रिजल्ट में पास होने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर और रिमार्क लिखे हुए हैं। इस जारी रिजल्ट के अनुसरा कुल 58 उम्मीदवार सफल हुए है। जिनमें से 35 अनारक्षित, 7 ओबीसी, 12 एससी और 4 एटी वर्ग से हैं।

वहीं इससे पहले दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर PGT एग्जाम की नई डेट को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार बोर्ड ने PGT एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है। यह एग्जाम 8 जून से 20 जून तक आयोजित किए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने इस एग्जाम के लिए आवेदन किया था वे अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपनी एग्जाम डेट को देख सकते हैं।

इसके साथ ही बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने कई एग्जाम स्थगित कर दिए हैं। स्थगित किए गए एग्जाम में टियर 1 परीक्षा जो 13 मई से 27 मई 2021 तक आयोजित होने वाली थी। इस परीक्षा से DSSSB सहायक ग्रेड 1 (पोस्ट कोड – 37/20), स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) (पोस्ट कोड – 06/20), स्टेनोग्राफर (हिंदी) (पोस्ट कोड – 07/20), सहायक इंजीनियर ( पोस्ट कोड – 03/20) और अहलमद (पोस्ट कोड – 40/20) के पदों के लिए होने वाली थी।





Source link